घूस की भूख : एसीबी टीम ने 10 लाख रुपए रिश्वत लेते कांस्टेबल को किया गिरफ्तार, इंस्पेक्टर फरार

By: Ankur Wed, 28 Oct 2020 6:49:48

घूस की भूख : एसीबी टीम ने 10 लाख रुपए रिश्वत लेते कांस्टेबल को किया गिरफ्तार, इंस्पेक्टर फरार

पुलिस की कारवाई पर कई बार सवालिया निशान खड़े होते हैं और कई मामलों में उनके रिश्वत लेने की बात भी सामने आती हैं। ऐसे ही एक मामले में एसीबी टीम ने कारवाई करते हुए कांस्टेबल को 10 लाख रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया हैं। श्रीगंगानगर के जवाहर नगर थानाधिकारी द्वारा सदर थाने में दर्ज एनडीपीएस एक्ट के एक मामले में कानपुर के कारोबारी को गिरफ्तारी का डर दिखाकर 25 लाख की घूस मांगने का मामला आया है। मंगलवार काे जोधपुर एसीबी टीम ने जयपुर में जवाहर नगर के कांस्टेबल नरेश मीणा निवासी करौली को 10 लाख रुपए घूस लेते गिरफ्तार कर लिया।

कार्रवाई की भनक लगते ही एसएचओ राजेश सियाग एसीबी टीम के पहुंचने से पहले ही फरार हो गया। जयपुर के होटल रेडिसन ब्लू में हुई ये कार्रवाई इस साल की सबसे बड़ी ट्रैप कार्रवाई मानी जा रही है। आरोपी एसएचओ और उसका गिरोह परिवादी से 16 लाख रुपए पहले ही वसूल चुका था। कांस्टेबल घूस लेने 3 बार कानपुर गया। जब परिवादी के दिल्ली में होने का पता चला तो दिल्ली भी जा पहुंचा।

डीजी (एसीबी) बीएल सोनी ने बताया, कानपुर के दवा कारोबारी हरदीपसिंह ने 14 अक्टूबर को जोधपुर एसीबी में शिकायत दी थी। एडीजी एसीबी दिनेश एमएन के अनुसार परिवादी ने बताया कि गंगानगर के सदर थाने में दर्ज केस में फंसाने की धमकी देकर थानाधिकारी राजेश रिश्वत मांग रहे हैं। कांस्टेबल और एएसआई कानपुर भी आ चुके।

ये भी पढ़े :

# राजस्थान : पुलिस ने किया बाइक चोर गिराेह का पर्दाफाश, 5 लोगों की हुई गिरफ्तारी, 17 बाइक बरामद

# अहमदाबाद : बहू ने सरिया मार-मारकर ली सास की जान, हत्या के बाद लाश जलाने की करी कोशिश, गिरफ्तार

# राजस्थान : राजधानी में चल रहा नशे का कारोबार, पंजाब पुलिस ने की धरपकड़, जब्त की 6 करोड़ की दवाएं

# राजस्थान : चोरों का आतंक पड़ा व्यापारी पर भारी, गाड़ी सहित 9 लाख रूपये लेकर हुए फरार

# फ्रांस में बिगड़े हालात, पिछले 24 घंटे में मिले 33,417 नए मरीज, 523 की मौत; फिर से लग सकता है लॉकडाउन

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com